संतोष कुमार महतो ने अग्निपीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिया
रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”
सारण:(तरैया)- थाना क्षेत्र के फेनहारा पूरब टोला नटबस्ती में दिनांक 30 मार्च को दिन दोपहर में अगलगी की घटना में पूरे नटबस्ती जलकर नस्ट हो गया था। इस घटना की जानकारी मिलते ही जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष अतिपिछिड़ा श्री संतोष महतो के द्वारा अग्निपीड़ितों शंभु नट,भोला नट, सरल नट,शशि नट,रघुनाथ नट सहित सभी को भोजन बनाने वाला एवं थाली,लोटा,ग्लास,बर्तन के साथ ही साथ नगद रूपया भी प्रबंध कराये।इस दौरान जदयू प्रतिनिधि मंडल श्री दुखित महतो की अध्यक्षता में पंचायत समिति श्री बबन महतो, श्री दिनानाथ महतो,श्री अजय महतो,श्री उमेश पटेल,श्री अनिल सिंह,श्री मनोज कुमार महतो,श्री रमेश राय,श्री सुरेन्द्र महतो,श्री गंगा महतो, बबन प्रसाद,केश्वर नट, मुकेश महतो, प्रभु राय, सहित अन्य जदयू कार्यकर्त्तागण भी उपस्थित रहे। श्री संतोष महतो ने कहा कि अग्निपीड़ित नट समुदाय को प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभ एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा आपदा की जो राशि मिलती है सभी नट समुदाय को मिलेंगी। कोरोना वायरस से पूरा देश गंभीर परिस्थितियों से गुजर रहा है। इस बीच हम सभी को सामाजिक दूरी बनाकर सचेत एवं जागरूक रहना है।