News4Bihar/सारण: छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर आज अमनौर प्रखंड के अमनौर कल्याण पंचायत के धोबाही गांव निवासी चंदेश्वर सिंह को राणा प्रताप सिंह के द्वारा एक वीलचेयर उनके घर जा कर दिया गया । जिसमे मुख्य रूप से रीता देवी युवराज सिंह,छोटू सिंह,मनीष राय,गोपाल सिंह,टिंकू सिंह, बृजकिशोर शर्मा, अंशु कुमार, अनुज सिंह, रूपेश सिंह उपस्थित थे वही चंदेश्वर सिंह एवं उनकी पत्नी रीता देवी ने माननीय सांसद से राजीव प्रताप रूढ़ी जी को धन्यवाद दिया।
