- स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य सदस्यों से लिया गया फीडबैक एवं महत्वपूर्ण सुझाव.
- 13 नवंबर से 14 दिसंबर तक होगा इस मेले का आयोजन.
- इस साल सोनपुर मेले एडवेंचर स्पोर्ट्स, बाइक राइडिंग, प्रसिद्ध हस्तियों के साथ टॉक शो और हर हफ्ते स्टार कलाकारों का प्रदर्शन.
न्यूज4बिहार:विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला के आयोजन को लेकर आज सोनपुर अनुमंडल सभागार में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, सदस्यगण, जिला एवं अनुमंडल स्तर के अधिकारियों की मौजूदगी में डीएम और एसपी ने बैठक की।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष मेला में परंपरा के साथ साथ आधुनिकता का समावेश किया जायेगा।
बताया गया कि इस वर्ष सोनपुर मेला 13 नवंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर 2024 तक चलेगा।
बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से महत्वपूर्ण फीडबैक एवं सुझाव प्राप्त किया गया। सड़कों एवं स्ट्रीट लाइटों की मेला से पूर्व मरम्मती कराने, सोनपुर में स्थाई सीसीटीवी, पर्यटकों के विश्राम हेतु टेंट सिटी का निर्माण, नजदीक के जिलों से मेला स्पेशल बस सेवा आदि जैसे सुझाव दिये गए। घुड़दौड़ जैसे पुराने पारंपरिक खेल को पुनः शुरू कराने का अनुरोध किया गया। मेले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने, स्थाई शौचालयों की मरम्मती तथा गुणवत्तापूर्ण अस्थाई शौचालयों के निर्माण की आवश्यकता बताई गई।
लेज़र एंड साउंड शो के आयोजन का भी सुझाव दिया गया। ऐतिहासिक सोनपुर मेले पर आधारित डाक टिकट जारी करने हेतु भी प्रयास किया जायेगा। मंदिर आरती का लाइव प्रसारण की व्यवस्था हो। कम्युनिटी पुलिसिंग को कारगर तरीके से सुनिश्चित किया जाय।
जिला प्रशासन, सारण पर्यटन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर सोनपुर मेला के उद्घाटन एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि को आमंत्रित करने हेतु अनुरोध करेगा।
भविष्य की योजना के बारे में चर्चा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि एनएच पर एक भव्य गेट का निर्माण कर वहीं से ही मेला क्षेत्र के लिये 80 फिट चौड़ी सड़क के निर्माण हेतु प्रयास किया जा रहा है। मेला क्षेत्र को स्थाई रूप से विकसित करने हेतु भी प्रयास किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक में प्राप्त सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार कर अमल योग्य सभी सुझावों का क्रियान्वयन किया जायेगा।
सोनपुर मेले में बुनियादी ढांचे और सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन आदि के लिये निविदा के माध्यम से कार्रवाई की जायेगी।
इसके साथ ही मेला परिसर में साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था और टेंट/पंडाल के लिए भी अलग-अलग टेंडर जारी किए जाएंगे।
मेले में आने वाले मेहमानों और पशुओं के लिए पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। चौबीसों घंटे एम्बुलेंस सुविधा के साथ-साथ पशु चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। सोनपुर मेला स्थल पर आपदा प्रबंधन टीम और भगदड़ नियंत्रण दल भी मौजूद रहेंगे।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान शौचालय और चेंजिंग रूम की व्यवस्था रहेगी।
इस साल फुटबॉल और क्रिकेट के साथ-साथ नए एडवेंचर स्पोर्ट्स भी मेले का हिस्सा होंगे। इसके अलावा प्रसिद्ध हस्तियों का टॉक शो भी आयोजित किया जायेगा। पुस्तक मेला के आयोजन हेतु भी प्रयास किया जायेगा।
मेले का प्रचार-प्रसार पूरे जोर-शोर से किया जाएगा। स्थानीय इलाकों में माइकिंग की जाएगी, मेला क्षेत्र के प्रवेश के सभी मार्गों पर होर्डिंग लगाये जाएंगे। मेले में आयोजित दैनिक कार्यक्रमों को लोगों तक पहुचाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया जाएगा। मेला को वृहत स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पार्टनर के साझेदारी हेतु प्रयास किया जा रहा है।
मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।पुलिस जगह-जगह हेल्प डेस्क बनाएगी। छेड़छाड़ के मामलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पुलिस अधिकारी सिविल ड्रेस में शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे। लोगों की सुविधा के लिए खोया-पाया काउंटर भी स्थापित किए जाएंगे।
महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के अवसर पर भीड़ नियंत्रण हेतु दबाव बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। उचित आपातकालीन प्रवेश और निकास बिंदुओं की स्पष्ट रूप से पहचान की जाएगी और उचित तरीके से साइनेज लगाए जाएंगे।
बैठक में सोनपुर विधायक, पुलिस अधीक्षक, पूर्व विधायक, अध्यक्ष नगर पंचायत सोनपुर, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर, हरिहर नाथ मंदिर प्रबंधन के विभिन्न पदधारक, विभिन्न क्षेत्रों के स्थानीय प्रतिनिधिगण, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सोनपुर, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।