Search
Close this search box.

बीइओ ने हेडमास्टर पर दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप ।

  • पुलिस ने हेडमास्टर को लिया हिरासत में ।

पानापुर(सारण) स्थानीय बीआरसी में उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं बीइओ  किसी बात को लेकर आपस मे उलझ गये .हो हंगामा सुनकर बीआरसी के कर्मी एवं आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए . बताया जाता है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार सिंह किसी कार्यवश बीआरसी आये थे .इसी दौरान बीइओ प्रतिभा कुमारी से उनकी बहस हो गयी एवं मारपीट की नौबत आ गयी .बीआरसी के कर्मियों ने बीच बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया . इस बीच बीइओ ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हेडमास्टर को हिरासत में ले लिया .इस मामले में बीइओ ने स्थानीय थाने में एचएम पर प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमें उन्होंने एचएम पर दुर्व्यवहार करने एवं इ शिक्षा कोष से संबंधित दस्तावेज को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है .पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि उक्त शिक्षक पूर्व में भी निरीक्षण करने पहुंचे निरीक्षणकर्ताओ को धमकी देते रहे हैं .फिलहाल पुलिस एचएम को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुटी है .

Leave a Comment