News4Bihar: मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड कार्यालय के मुख्य भवन के सटे विधुत आपूर्ति को लगा ट्रांसफार्मर खतरनाक बन गया है। वहीं परिसर के बीचों बीच उच्च क्षमता के विधुत तार आने और इसके नीचे जाली नहीं लगनें से बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। वहीं जहां ट्रांसफार्मर लगा हैं उसके इर्द-गिर्द वाहन पार्किंग की जाती है। वहीं आपकों बता दें कि उक्त ट्रांसफार्मर से प्रखंड कार्यालय परिसर में विधुत आपूर्ति होती है जो जमीन से कुछ ही उंचाई पर लगीं हैं जिसके सम्पर्क में आने की बराबर संभावना बनी रहती है। मामले में जब प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार से जानकारी ली गई तों उन्होंने बताया कि विधुत विभाग को पत्र लिखकर भवन परिसर से सटे ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि ट्रांसफार्मर और परिसर के बीचोंबीच आ रहें उच्च क्षमता के तार से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। इसके लिए विभाग को सूचना दे दी गई है। जल्द ही समाधान किया जाएगा।