मशरक (सारण) मशरक थाना क्षेत्र के खजूरी पंचायत के बिशुनपुरा मे बुधवार को स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन में ब्राँच मैनेजर अभिषेक कुमार एवं उपप्रमुख प्रतिनिधि रणधीर यादव ने किया। सीएसपी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा िक लोगों को खाता खोलने और जमा निकासी करने में सहूलियत मिलेगी। उन्होंने ग्राहक सेवा केंद्र की अनिवार्यता पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए अधिक से अधिक संख्या में ग्राहक सेवा केंद्र से जुड़ने कि सलाह लोगो को दिया। उन्हाेंने कहा अाज के परिवेश में बैंकों का महत्व काफी बढ़ गया है। विद्यार्थी, किसान, व्यवसायी, मजदूर समेत सभी वर्ग के लोगों को इस ग्राहक सेवा केंद्र से काफी लाभ मिलेगा। कृषि, शिक्षा, पेंशन के िलए लाेगाें काे बैंक का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। ग्राहकों को सभी तरह की सुविधाएं ग्राहक सेवा केंद्र से उपलब्ध कराये जाएंगे। सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का बैँकिंग से का लाभ इस केंद्र से मिलेगा। सीएसपी का नए रुल एंड रेगुलेशन में ग्राहक सेवा केंद्र से ही लोगों को लाभ देने का काम करेगी। वहीं ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक अरविंद यादव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उपप्रमुख रणधीर यादव,धर्मेंद्र पांडेय,बृजेश सिंह,रंजन यादव,पुलिस राय,चंदेश्वर राय,महेश राय,सुरेंद्र राय आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।