न्यूज4बिहार/डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ”उन्हें (पीएम मोदी) इस बात पर चर्चा करनी चाहिए थी कि कैसे वो देश को प्रगति के रास्ते में पर लेकर जाएंगे, कैसे देश के लोगों का विकास करेंगे? बेरोजगार खत्म करेंगे, कैसे महंगाई को कम करेंगे? किसानों को फसल का दाम कैसे मिलेगा? लेकिन कोई चर्चा नहीं हुई।
वही, गाली गलौज की भाषा का इस्तेमाल हुआ.” पीएम जितना ऊर्जा विपक्ष को टार्गेट करने पर लगाते है वहीं उनका पचास प्रतिशत भी देश हित मे लगाते तो शायद आज देश की अर्थ व्यवस्था और महँगाई,बेरोजगारी इतनी नहीं होती।