- चिरान्द विकास परिषद की बैठक में एक हजार वृक्ष लगाने कि निर्णय
News4Bihar: (डोरीगंज) चिरान्द विकास परिषद की बैठक बुधवार को श्रीराम तिवारी के आवासीय परिसर में परिषद के संस्थापक सदस्य हरिद्वार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में सभी सदस्य ने परिषद की आगामी गतिविधियों के लिए सर्व से विभिन्न प्रकल्पों का गठन कर अलग अलग कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाने पर सहमति बनी। बैठक में परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने कहा कि चिरान्द विकास परिषद पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मे कार्य कर रही है जिसके तहत गुरू पुर्णिमा से रक्षाबंधन तक परिषद द्वारा एक हजार वृक्ष लगाए ।उनहोने कहा कि हमारे जीवन में वृक्ष का इतना महत्व है कि वृक्ष के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। जीवन शक्ति प्रदान करने वाली ऑक्सीजन हमें वृक्षों से ही प्राप्त होती है। यदि ऑक्सीजन ना हो तो सभी जीव घुट घुट कर मर जाएंगे। प्रकृति पर नियंत्रण और जीवन शक्ति को बनाए रखने के लिए वृक्ष का लगाना आवश्यक हो गया है। श्री तिवारी ने कहा कि दैनिक जागरण अभियान के साथ रविवार को धार्मिक नगरी चिरांद के अयोध्या मंदिर परिसर में 101महोगनी वृक्ष लगाए जाएंगे । उपस्थित सदस्यों मे हरिद्वार सिंह ,रघुनाथ सिंह,तारकेश्वर सिंह,श्याम बहादुर सिंह,राशेश्वर सिंह,विनोद सिंह, जय दिनेश पांडे, राजकिशोर प्रसाद चौरसिया, अर्जुन सिंह , पवन चौधरी ,राधेश्याम चौधरी, हरिमोहन कुमार, अर्जुन कुमार, सुभाष महतो, गिरिजन मांझी, सोनू कुमार, लोकेश शुक्ला, राजू कुमार, चंदन कुमार सुशील कुमार पांडे, विपिन बिहारी रमन, अतुल कुमार, सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित थे।