पेड़ से गिरने से घायल युवक का इलाज के दौरान हुई मौत,घर में पसरा मातम

News4Bihar/ सारण : पेड़ से गिरने से घायल युवक कापटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मामला थाना क्षेत्र के धरहरा खुर्द गांव का बताया गया है. जहां आनंदी महतो के 28 वर्षीय पुत्र चुन्नू महतो का नौ दिन पूर्व तार के पेड़ से गिर गया था. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया था. घटना के बाद आननफानन में परिजनों न उपचार हेतु सदर अस्पताल छपरा ले गये जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान रविवार को मृत्यु हो गयी. इधर मृतक का शव घर आते ही उसे देखने की भीड़ उमड़ पड़ी. मौत की खबर से गांव में मातम छा गया वहीं मृतक के परिजनों में चीख पुकार मच गयी. मृतक की माता उर्मिला देवी पत्नी संजु देवी तथा उसबके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा मालूम हो कि मृतक के एक पुत्री तथा उसकी पत्नी गर्भवती भी है. इधर इस घटना की सूचना के बाद समाजसेवी मयंक सिंह मृतक के परिजनों से मिलकर संत्वना दिया तथा सहयोग का भरोसा दिलाया.

Leave a Comment