Search
Close this search box.

स्वतंत्रता जी महाराज के 76वे जनमोत्सव पर 2100 कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ का होगा आयोजन

न्यूज4बिहार : अमनौर प्रखण्ड के ढोरलाही कैथल गांव के राम जानकी मंदिर परिसर में स्वतंत्रतादेव जी महाराज का 76वा जनमोत्सव आयोजन को लेकर बिहंगम योग संत-समाज के तत्वधान में रविवार को ग्रामीणों की एक बैठक हुई।जिसमे गांव के तमाम बुद्धिजीवी जनप्रतिनिधि संत समाज के लोग शामिल हुए।बैठक में पवन जन्मोत्सव पर 2100 कुंडीय विश्वशांति वैदिक महायज्ञ का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।विहंगम योग संत समाज के सचिव महात्मा महतो ने बताया कि यज्ञ 27 जुलाई से 29 जुलाई तक तीन दिवसीय होगा।इस महोत्सव पर सदगुरु की अमृत वाणी एवं संत प्रवर जी विज्ञान देव जी महाराज का दिब्यवाणी तथा प्रत्येक दिन सुबह में आसन प्राणायाम का कार्यक्रम होगा।प्रथम दिन श्वेत ध्वजारोहण व आसन प्राणायाम ध्यान बिज्ञानदेव जी महाराज की दिव्यवाणी से जय स्वर्वेद कथा होगी।इन्होंने कहा कि विहंगम योग वास्तव में योग का सत्य मार्ग है।योग कहते है आत्मा एवम परमात्मा के मिलन को।विहंगम योग वही सनातन वैदिक मार्ग है।जिसे ब्रह्मविद्या भी कहते है।इस मौके पर उमा शंकर सिंह,राज किशोर सिंह,महामंत्री ब्रह्मा सिंह,यज्ञ मंत्री भुनेश्वर सिंह,उप सचिव बिनोद सिंह,संयोजक उदय शंकर,शशिकांत मिश्रा, शंकर कश्यप,संतोष सिंह,कुणाल सिंह,दिलीप सिंह,समेत सैकड़ो ग्रामीण शामिल हुए।

Leave a Comment