Search
Close this search box.

मशरक में खेल खेल में पेड़ से गिरने से बच्चे की मौत

मशरक में खेल खेल में पेड़ से गिरने से बच्चे की मौत

 

मशरक(सारण):मशरक थाना क्षेत्र के सिसई गांव में बुधवार को बच्चों के दोला पाती खेलने के दौरान पेड़ से गिर जाने से एक बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मशरक थाना क्षेत्र के सिसई गांव के कन्हैया साह के 13वर्षीय पुत्र मनिष कुमार बताया जाता है। मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि शाम में गांव के बच्चों के साथ दोला पाती खेल रहा है। इसी दौरान पेड़ से गिर गया। हल्ला सुनकर गये तो वहां घायलावस्था में मनिष गिरा पड़ा था जिसे आनन फानन में मशरक पीएचसी पर लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मशरक थाना पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में ले थाना में यूडी केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। बच्चे के परिजनों के चित्कार से थाना परिसर का माहौल गमगीन हो गया। पूर्व मुखिया दीनानाथ मांझी ने मृतक के परिजनों को ढाढस बढाया।

Report-Puranwadhi Yadav

Leave a Comment