News4Bihar:मशरक प्रखंड मुख्यालय स्थित चंदेश्वर मोड़ के पास ऋषभ फैमिली रेस्टोरेंट सह विवाह भवन में भगवान परशुराम की जयंती शुक्रवार को समारोह पूर्वक मनायी गयी।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम की पूजा अर्चना एवम पुष्प अर्पित कर हुआ।आगंतुक अतिथियों सहित कार्यक्रम में शामिल सभी ने परशुराम जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर माथा टेका। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ऋषभ रेस्टोरेंट में प्रोपराइटर राजीव पाठक ने संस्कार और संस्कृति की रक्षा करने की जरूरत बतायी गयी । इस मौके पर भगवान विष्णु के परशुराम अवतार की चर्चा करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि भगवान परशुराम अनीति और अन्याय के संहारक थे।सभी ने उनके जीवनी से जुड़ी कुछ रोचक बातें बतायी।कार्यक्रम का संचालन पं प्रिंस मौनस ने किया। समारोह में शामिल विद्वतजन ने ब्राह्मण समुदाय को संस्कृत और सनातन संस्कृति को बचाते हुए समृद्ध बनाने का आह्वान किया। वेद ,पुराण एवं धर्मग्रंथ की जानकारी स्वय करने के साथ ही समाज के सभी वर्ग समुदाय को इसके अनुरूप आचरण करने के लिए प्रेरित करना समय की मांग बताया और इसके लिए समाज में वंदनीय ब्राह्मण समाज की एकजुटता पर सभी ने जोर दिया।इस मौके पर पत्रकार धर्मेन्द्र पाण्डेय,चुनमुन बाबा,आचार्य सतेन्द्र पाण्डेय,मंटू बाबा, मशरक शिव मंदिर पुजारी टुन्ना बाबा, बिनोद तिवारी, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक नंदन बाबा,बिट्टू बाबा सहित अन्य थे।