Search
Close this search box.

पूंजीपत्तियों की पार्टी है भाजपा- ड़ा. अखिलेश प्रसाद सिंह 

News4Bihar (सारण) : भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है। पीएम मोदी पूंजीपतियों की कठपुतली हैं ।ये बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बुधवार को इसुआपुर के धामा परसा गांव में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी समस्या पाकिस्तान, कश्मीर नहीं है। बल्कि बेरोजगारी व गरीबी है। पीएम मोदी ने देश के 22 पूंजीपतियों के 16 लाख करोड़ रुपए कर्ज माफ कर दिए। जबकि किसानों के एक रुपए भी कर्ज माफ नहीं हुए। देश में किसानों, युवाओं,गरीबों की स्थिति बद से बद्तर है। भाजपा 400 सीटों के नारों को पार तो नहीं कर पाएगी। लेकिन अगर दुर्भाग्यवश अगर उनकी सरकार बनी तो पेट्रोल और डीजल 400 रूपए के पार जरूर हो जाएगी। भाजपा धर्म के आधार पर समाज को बांट कर वोट लेने की घिनौनी प्रयास कर रही है। वहीं देश के लोकप्रिय यशस्वी युवराज राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव, अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं को ईडी ,सीबीआई के माध्यम से परेशान कर रही है। राहुल गांधी ने देश के 10 हजार 500 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर गांव कस्बों में जाकर मां,बहनों, युवाओं, श्रमिकों से मिलकर उनकी सुधि ली तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुए। कार्यक्रम के सह संयोजक सारण विकास मंच के संयोजक प्रदेश के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह के सौजन्य से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कांग्रेस राजद महागठबंधन का गुणगान किया गया। वहीं महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह के पक्ष में वोट देने के लिए नाटक के माध्यम से भी लोगों को प्रेरित किया गया। माकपा की प्रदेश नेत्री पूर्व जिला पार्षद गीता सागर राम की अध्यक्षता तथा पूर्व जिला पार्षद राजद के वरिष्ठ नेता चंदेश्वर राय के संचालन में सभा को विधायक संतोष मिश्रा,तरैया के पूर्व राजद विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, तरैया के पूर्व राजद प्रत्याशी सिपाही लाल महतो, मुखिया अजय राय, तरैया के पूर्व राजद प्रत्याशी मुखिया पति मिथिलेश राय, प्रखंड राजद अध्यक्ष हाजी अमजद खान, सत्येंद्र सहनी, पूर्व मुखिया रेणु देवी, अच्छेलाल राय मुखिया धनंजय पांडेय, वीआईपी नेता हरेंद्र सहनी, रामबाबू राय, मोहम्मद आलम समेत दर्जनों महागठबंधन नेताओं ने संबोधित किया।

Leave a Comment