न्यूज4बिहार/सारण: तरैया प्रखंड के खराटी मठ गांव का एक ग्रामीण छात्र एमबीबीएस पास करके डॉक्टर बन गांव का नाम रोशन किया है। डॉक्टर बना युवक युगल किशोर राय का पुत्र अरुण कुमार है उनके पिता सिलीगुड़ी में ट्रांसपोर्ट संबंधी कार्य करते हैं वही माता मुन्नी देवी एक कुशल गृहिणी है स्वजनों ने बताया कि डॉ अरुण छपरा सेंट्रल पब्लिक स्कूल से मैट्रिक और इंटर पास किए हैं वह नारायण मेडिकल कॉलेज सासाराम में मेडिकल की पढ़ाई के बाद एमबीबीएस उत्तर इन किए हैं उन्हें मेडिकल काउंसलिंग कार्यालय द्वारा 16 जनवरी को एमबीबीएस उत्तरण का प्रमाण पत्र दिया गया जब यह खबर और उनके गांव पहुंची तो वहां खुशी की लहर दौड़ गई अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिए वही उनकी सफलता पर उनके बड़े भाई अर्जुन कुमार यादव, चाचा सुरेंद्र यादव, भाई अर्जुन यादव,जितेंद्र यादव, भूफा सुरेंद्र प्रसाद ने बधाई दिया है।