Search
Close this search box.

मुखिया ने प्रत्येक घरों में बांटा खाद्याय सामग्री व साबुन

मुखिया ने प्रत्येक घरों में बांटा खाद्याय सामग्री व साबुन

 

 

तरैया विधानसभा क्षेत्र के असहाय जनता को मदद करने के लिये तैयार– धनंजय कुमार सिंह

 

 

रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”

 

सारण:(तरैया)- प्रखंड के डेवढ़ी पंचायत के  मुखिया ने लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस के पालन करते हुए पंचायत के प्रत्येक घरों में राशन सामग्री व साबुन मुहैया कराया गया। मुखिया रीना देवी के प्रतिनिध व पूर्व मुखिया प्रो. धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी की संकट से देश, राज्य, जिले, प्रखंड व पंचायत जूझ रहा है। इस विकट परिस्थिति में पूरे पंचायत के प्रत्येक घरों में राशन सामग्री व साबुन मुहैया कराया गया। खाद्य सामग्री में चावल व आलू  तथा साबुन का पैकेट उपलब्ध कराया गया। इसके लिए ग्रामीणों व नवयुवकों के सहयोग से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए डेवढ़ी पंचायत के भटौरा, डेवढ़ी व सरेया बसंत गांवों के प्रत्येक घरों में खाद्य सामग्री का वितरण कराया जा रहा है। पूर्व मुखिया श्री सिंह ने कहा कि पंचायत में खाद्य सामग्री वितरण के साथ तरैया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राशन कार्ड से वंचित व असहाय लोगों के बीच भी खाद्य सामग्री का वितरण किया जायेगा। मौके पर वीरेन्द्र मिश्रा, सुरेश राय, रूपलाल राय, श्री प्रकाश राय, मनोज सिंह, अरविंद सिंह, अमित ठाकुर समेत अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Comment