Search
Close this search box.

डीडीसी सारण ने एसएसटी सेंटर का किया निरीक्षण, वाहनों की सघन चेकिंग

News4Bihar: लोकसभा चुनाव को लेकर मशरक के महाराणा प्रताप चौंक,बंसोही और लखनपुर गोलम्बर पर एसएसटी सेंटर बनाया गया है जहां सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सारण डीडीसी प्रियंका रानी ने महाराणा प्रताप चौंक अवस्थित एसएसटी सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएसपी अमरनाथ, बीडीओ पंकज कुमार,सीओ सुमंत कुमार और थानाध्यक्ष धनंजय राय दल बल के साथ मौजूद रहें। निरीक्षण के दौरान टीम के द्वारा अभी तक किये गये कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए सघन तलाशी हेतु निर्देश दिया गया ,जिससे चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले अवांछित व्यक्तियों की जांच हो सकें। डीएसपी अमरनाथ ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए एसएसटी सेंटर बनाया गया है जहां मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस बल की तैनाती की गयी हैं जहां आने जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। सेंटर पर 24 घंटे शिफ्ट के अनुसार जांच पड़ताल किया जा रहा है।

Leave a Comment