●थोड़ी कोताही पर भी कठोर कार्रवाई सुनिश्चित होगी: एसपी
●सारण लोक सभा क्षेत्र के सेक्टर और पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित.
News4Bihar: सारण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के छह विधान सभा के लिए प्रतिनियुक्त कुल 195 सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग शुक्रवार को जिला प्रेक्षा गृह में आयोजित की गयी। इस अवसर पर उन्हें रिपोर्टिंग संबंधी सभी प्रपत्रों, इवीएम स्टिकर और अन्य सामग्रियों की कीट उपलब्ध करायी गयी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री अमन समीर ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव से महत्तवपूर्ण दायित्व प्रशासन के लिए कोई कार्य नहीं। उन्होंने इसे अति गंभीरता से लेते हुए आज से लेकर चुनाव के दो दिन पहले पार्टी मिलान, एक दिन पहले इवीएम रिसीविंग, मतदान दिवस को पोलिंग से लेकर मशीन जमा करने तक सभी कार्यों को फ्लो चार्ट के अनुसार समझाया। उन्होंने कहा कि ब्रीफिंग के बाद आप सभी वाहन प्राप्त कर सीधे आवंटित क्षेत्र में जाएंगे। लोगों से मिलेंगे और कॉन्फिडेंस बिल्डिंग करते हुए मतदान देने को प्रेरित करेंगे। थानों से निरोधात्मक कार्रवाई, भेद्यता चिह्नीकरण की सूची प्राप्त करेंगे। की गयी कार्रवाई से अवगत होंगे। ऐसे लोगों से जरूर संवाद करेंगे।
18 मई को पार्टी मिलान स्थल पर पहुंच कर सम्बद्ध सभी पोलिंग पार्टी से परिचय और नंबर का आदान प्रदान करते हुए ब्रीफिंग के बाद समान्य और स्पेशल थैले की सामग्री प्राप्ति में सहयोग करेंगे। पुनः क्षेत्र में जाकर अपना मूल कार्य करेंगे।
19 मई को डिस्पैच स्थल पर पोलिंग पार्टी को इवीएम प्राप्ति और संबद्ध वाहन से बूथ पर रवाना करने के बाद अपना रिजर्व इवीएम प्राप्त कर अधिक बूथ वाले भवन पर स्टैटिक हो जाएंगे। इवीएम के साथ बिल्कुल सतर्क और संवेदनशील रहेंगे। किसी भी कीमत पर किसी सार्वजनिक स्थल, दुकान, गुमटी या टपरी पर नहीं रुकेंगे। इस मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी जाएगी और सीधे ऐक्शन होगा।
20 मई पोल डे को सबसे पहले वेब कास्टिंग वाले बूथ का सेटअप देखेंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान की गोपनीयता भंग ना हो। आयोग के निर्देशानुसार सभी पोलिंग पार्टी के सदस्य बूथ के अंदर बैठेंगे। स्थान की उपलब्धता के अनुसार पोलिंग एजेंट के बैठने की व्यवस्था रहेगी। पीओ को छोड़ कर किसी भी कर्मी, एजेंट या मतदाता को बूथ के अंदर मोबाईल लेजाने की इजाजत नहीं होगी। मॉक पोल के समय ऐक्टिव मोड में रहेंगे। मशीनों में समस्या की सूचना अधिक उसी समय आएगी। तकनीकी समस्या दूर नहीं होने पर कंट्रोल रूम से सहायता के लिए कॉल करेंगे। इंजीनियर या अधिकारी की अनुशंसा मिलने पर अपने सुरक्षित मशीन से रिप्लेस करेंगे। इस संबंधी फॉर्मेट भरते ही तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को देंगे। वास्तविक मतदान, या अन्य रिपोर्ट भरते समय पीओ के डाटा से मिलान करना सुनिश्चित करेंगे। शाम चार से छह का प्रोटोकॉल अति महत्वपूर्ण है। इस समय विशेष सतर्कता बरतना है। जहां मतदाता के अधिक भीड़ जमा होने की सूचना हो वहां स्टेशंड होते हुए सीएपीएफ, पुलिस, जोनल या कंट्रोल रूम को सूचना देंगे। पोल समाप्ति पर अपने पास मौजूद अनयूज्ड और खराब इवीएम लेकर सीधे सदर प्रखंड के निकट अवस्थित वेयरहाउस जाएंगे। भूल से भी मशीन के साथ बाजार समिति नहीं जाएंगे। वहां केवल पीओ के पोल्ड इवीएम जमा होंगे। वेयरहाउस से लौट कर बाजार समिति पहुंच अपने सभी पोलिंग पार्टी का इवीएम जमा होने के बाद ही प्रस्थान करेंगे।
एसपी डॉ गौरव मंगला ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव शुरू होते ही सबसे ज्यादा आपको कॉल आएंगे। आप कोई कॉल मिस नहीं करेंगे और प्रॉपर रिस्पॉन्ड करेंगे। फिल्ड से भी समस्या का कॉल आएगा। आप पहले रिस्पॉन्डर की तरह ऐक्ट करते हुए ऐक्शन लेंगे। जरूरत पड़ने पर थाना, कंट्रोल रूम या क्युआरटी को सूचित करेंगे। अफवाहें भी तेजी से फैलेंगी। ऐसी स्थिति में स्थिति समान्य का छोटा वीडियो बना कर भेजेंगे। उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल ने कीट में मौजूद इवीएम रिसीविंग, रिप्लेसमेंट, विभिन्न चरणों के बूथवार रिपोर्ट और समय समय पर मतदान प्रतिशत के फॉर्मेट भरने का विस्तार और सूक्ष्मता से प्रशिक्षण दिया। उन्होंने सभी सेक्टर और पुलिस पदाधिकारियों को ईएलई ट्रेसेज ऐप ऐक्टिव रखने की ताकीद करते हुए कहा कि मशीन जमा होने तक कतई लॉग आउट नहीं करेंगे। इस अवसर पर नगर आयुक्त सुमित कुमार एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।