Search
Close this search box.

सरकारी अस्पताल में सभी कार्य होंगे पेपरलेस, राज्यस्तरीय टीम ने‌ किया निरीक्षण

News4Bihar :  स्वास्थ्य विभाग में आने वाले दिनों में सभी कार्य कागजों के बजाय पेपरलेस होंगे। इसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक का राज्यस्तरीय टीम ने निरीक्षण किया। मौके पर प्रभारी डॉ संजय कुमार, डॉ चन्द्रशेखर सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार, बीसीएम लव कुश कुमार, बीएमसी कुमुद रंजन, एक्स-रे टेक्निशियन बिनोद कुमार, फार्मासिस्ट अरविंद कुमार,सूरज कुमार समेत अन्य मौजूद रहें। राज्यस्तरीय टीम में सैयद अली, जिला से जिला इंचार्ज दिव्यांशु कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में अब सरकारी अस्पताल में भव्या एप के द्वारा मरीजों का निबंधन और इलाज उपलब्ध होंगा जो पेपर लेश होगा। निबंधन के बाद चिकित्सक ऑनलाइन ही टेबल पर लगें लैपटॉप पर मरीजों की इलाज और जांच लिखेंगे। एप की सबसे बड़ी विशेषता होंगी कि अब किसी भी मरीज की सारी इलाज का डाटा भव्या एप पर डिजिटल होकर सुरक्षित रहेगा। इसी को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि पेपरलेस इस अस्पताल में मरीजों को सुविधाएं जल्द ही मिलनी शुरू हो जाएंगी। कंप्यूटरीकृत इस अस्पताल में मरीजों का डाटा भी डिजिटल प्लेटफार्म पर रखा जा रहा है, ताकि इलाज के लिए आने पर उसकी पूरी जानकारी उपलब्ध हो।

Leave a Comment