Search
Close this search box.

रिश्तेदारी में युवक को हुआ प्रेम ; ग्रामीणों के दबाव पर मंदिर में हुई शादी।

रिश्तेदारी में युवक को हुआ प्रेम ; ग्रामीणों के दबाव पर मंदिर में हुई शादी।

कन्हैया कुमार सिंह कि रिपोर्ट सारण

मशरख(सारण)मशरक के सिरसा जलालपुर निवासी रिश्तेदार की युवती से कटसा , सहाजितपुर के युवक को हुआ प्रेम ! 4 वर्ष से चल रहे प्रेम प्रसंग को आगे बढाने के लिए गुरुवार की रात अनिल कुमार प्रेमिका माला कुमारी के घर पहुँचा । तभी बिन पिता के बेटी के साथ बार बार मिलने पहुचने को लेकर ग्रामीणों ने पकड़ लिया । खबर पाकर लड़के के घरवाले भी पहुँचे दोनो पक्ष में विवाद बढ़ने लगा तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना मशरक पुलिस को दी । दोनो पक्ष मशरक थाना पहुँचे , इसी बीच दोनो परिवार के बीच शादी की सहमति बनी और मामला आगे बढ़ने से प्रबुद्ध लोगो ने रोकते हुए शादी पर सहमति बनाई। । मशरक बाजार से दुल्हन – दूल्हे का शादी का जोरा खरीदा गया। स्थानीय लोगो एवं परिजनों के मौजूदगी में अनिल कुमार पिता दीनानाथ महतो एवं माला कुमारी पिता स्व देवशरण महतो की शादी थाना परिसर के नजदीक रामजानकी मंदिर में सम्पन्न हुआ।  विवाह की रश्म मंदिर के पुजारी टुना बाबा एवं पिपलेश्वर शिव मंदिर के पुजारी चंद्रमा मिश्रा ने सम्पन्न कराया ।

Leave a Comment