Search
Close this search box.

अमनौर के प्रखण्ड प्रमुख एवं उप प्रमुख कार्यालय का हुआ उद्घाटन ।

अमनौर के प्रखण्ड प्रमुख एवं उप प्रमुख कार्यालय का हुआ उद्घाटन ।

रिपोर्ट :आनंद कुमार राय

अमनौर(सारण)प्रखण्ड मुख्यालय में शुक्रवार को प्रमुख व उप प्रमुख कार्यालय का उदघाटन किया गया।मुख्यथिति राजद के जिला अध्यक्ष व पूर्व प्रमुख सुनील राय, प्रमुख फरीदा खातून,बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया।इसके पश्चात अंचलाधिकारी व बीडीओ ने प्रमुख, उप प्रमुख व मुख्यातिथि सुनील राय को बुके देकर उनका स्वागत किया।राजद नेता सुनील राय ने कहा कि नव निर्वाचित प्रतिनिधि क्षेत्र के विकास में अपना अहम भूमिका अदा करेंगे।जनता का सेवा ही हम सभी का नैतिक कर्तव्य है।समाज मे समाजिक समरसता व सौहार्द बनाये रखते हुए क्षेत्र के विकास पर बल दिया जाय।इधर प्रखण्ड प्रमुख फरीदा खातून ने कहा सुनील राय के सपनो को साकार करेंगे।जनता जनार्दन ने जो मुझपर विश्वास जताया है उसे समाज के प्रत्येक तबके के लोगो को लेकर चलना मेरी प्राथमिकता है।उन्होंने जनता से किये वादों को पूरा करने की बात कही।इसमौके पर उप प्रमुख विक्की राय , पूर्व मुखिया बिन्देश्वरी राय , पूर्व मुखिया रमेश राय ,  पूर्व मुखिया बिजय कुमार विधार्थी,पूर्व मुखिया लालबाबू राय ,,समाजसेवी राकेश राय ,भाजपा युवा मोर्चा नेता संतोष गुप्ता , पूर्व मुखिया संतोष यादव , सरपंच रणधीर कुमार,अनिल यादव उर्फ भुअर यादव,सरपंच भरत राय,समाजसेवी देवेंद्र राम,राकेश कुमार राय, पूर्व बीडीसी अभिषेक कुमार, मंशाद अली, गुड्डू बाबा,बीडीसी पिन्टू तिवारी, आदि सहित दर्जनों प॔चायत प्रतिनिधि व प्रखंडकर्मी शामिल थे ।

Leave a Comment