कन्हैया कुमार सिंह कि रिपोर्ट सारण ।
मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास शुक्रवार को अनियंत्रित बालू लदे ट्रक की भिड़ंत से बचने की चक्कर में मार्बल लदी ट्रक पानी भरें गढ़े में पलट गई। हालांकि दुर्घटना में चालक और खलासी को आस पास के लोगों ने बाहर सुरक्षित निकाल दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस ने पहुंच मामलेे का जायजा लिया। मौके पर चालक ने बताया कि वह ट्रक यूपी 53 ईटी 8975 पर राजस्थान के कोटा से मार्बल लोड कर मशरक के रास्ते पटना के बिहटा जा रहा था कि चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास छपरा की तरफ से बालू लदे अनियंत्रित ट्रक की भिड़ंत से बचने की चक्कर में गढ़े में पलट गई। वही पलटने के बाद आस पास के लोगों ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। चालक द्वारा घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे ट्रक मालिक ने बताया कि लाखों रुपए की मार्बल टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई है वही ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया है।