Search
Close this search box.

संपत्ति हड़पने के नियत से विधवा महिला को मारपीट कर किया जख्मी

रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”

सारण:(तरैया)- थाना क्षेत्र के परौना गांव में संपत्ति हड़पने की नियत से घर पर अकेली रह रही एक विधवा महिला को पट्टीदारों द्वारा मारपीट कर जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित महिला उक्त गांव निवासी झंटू राउत की विधवा पत्नी प्रभा देवी ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि उनके परिवार के लोग उनकी हिस्से की जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। वह अपने घर पर अकेली रहती है, इसका फायदा उठाकर शेखर पटेल,कमलेश राउत, ने लोहे की रड से उन पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इसी बीच रामप्यारी देवी और नीरज राउत ने उन्हें मारपीट कर बेपर्दा कर दिया और गले से सोने का जिउतिया नोच लिया। जख्मी हालत में ग्रामीणों के सहयोग से अमनौर सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। उन लोगों के डर से महिला अपनी पुत्री के घर बंगला बसंतपुर में रह रही है। पुलिस पीड़ता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Comment