◆ पूर्व में भी उक्त सीएसपी संचालक से हो चुकी है लूट की घटना।
रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”
सारण:(तरैया)- थाना क्षेत्र के तरैया-अमनौर एसएच-104 सड़क स्थित देवरिया-पचभिण्डा पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की संध्या में एसबीआई के एक सीएसपी संचालक से बाइक सवार अपराधियों ने 1 लाख 6 हजार रुपये लूट लिए। लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने एक अपराधी को खदेड़कर पकड़ लिया। पीड़ित सीएसपी संचालक संग्रामपुर निवासी अजय कुमार सिंह ने बताया कि एसबीआई के तरैया ब्रांच से 1 लाख 6 हजार रुपए निकासी कर अपने सीएसपी सेंटर पचरौड़ बाजार पर जा रहा था कि बाइक सवार अपराधियों द्वारा पीछा कर पेट्रोल पंप समीप पिस्टल भीरा कर रुपये से भरा बैग छीन लिया गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया तो भागने के क्रम में अपराधियों की बाइक अनियंत्रित हो गई और एक अपराधी गिर पड़ा। जिसके बाद वह पैदल ही भागने लगा। इसी बीच ग्रामीणों ने तरैया थाने को सूचना दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुची तरैया पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पैदल भाग रहे एक अपराधी को पकड़ा गया। तरैया थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सहाजितपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जिसके पास से एक देशी पिस्टल एवं लूट के 56 हजार रुपये बरामद किए गए है। गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर लूट के शेष रुपये और घटना में शामिल फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। कई अखबारों में दो लाख रुपये लूट की खबर छपी हुई है, जो गलत व फेक न्यूज है। बताते चलें कि पूर्व में भी उक्त सीएसपी संचालक अजय सिंह से पेट्रोल पंप के समीप ही साढ़े चार लाख रुपये की लूट की घटना हो चुकी है। जिसमें पुलिस के हाथ अबतक खाली है। आये दिन हो रही सीएसपी संचालकों से लूट की घटना से क्षेत्र के लोग काफी डरे व सहमे हुए है। जो कि पुलिसिया सुरक्षा व सीएसपी संचालकों की लापरवाही को दर्शाता है।