Bihar: आज से फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान ।

News4Bihar/पटना: दीघा से शुरू अतिक्रमण हटाओ अभियान शनिवार से फिर से शुरू होगा और जेपी गंगापथ के दक्षिण में बनायी गयी सभी कच्ची-पक्की संरचनाएं टूटेंगी। मालूम हो कि बीते दिनों डीएम का निरीक्षण के दौरान इस पर ध्यान गया था, जिसके बाद उन्होंने दीघा से कंगनघाट तक गंगापथ के दक्षिण में स्थित सभी कच्चे-पक्के मकानों को ढहाने का आदेश दिया। यह अभियान रविदास जयंती पर छुट्टी होने के कारण शुक्रवार को स्थगित रहा, लेकिन शनिवार से आगे तब तक जारी रहेगा।

Leave a Comment