अंचल कर्मी को मुखिया ने अंचल कार्यालय में बनाया बंधक

■ पँचायत के एक व्यक्ति का कार्य नही होने से मुखिया थे नराज.

News4Bihar: कोटवा(पूर्वी चम्पारण)महारानी भोपत पंचायत के मुखिया पप्पू कुमार यादव ने अंचल कर्मी को बंधक बनाते हुए कार्यालय में ताला जड़ दिया। बताया गया है कि अपने पँचायत क्षेत्र के एक व्यक्ति के काम के लिए अंचल कार्यालय की कार्यशैली से अजीज होकर स्थानीय मुखिया ने अंचल कार्यालय में ताला जड़कर एक कर्मी कन्हैया सिंह को बंधक बना दिया। सूचना मिलने के बाद सीओ मोनिका आनंद अंचल कार्यालय पहुंचकर पीड़ित के साथ ही मुखिया को समझा बुझाकर अंचल कार्यालय का ताला खुलवाए एवं कर्मी को मुक्त कराया , इसके साथ ही पीड़ित के कार्य का शीघ्र निपटारे का आश्वासन दिया। इस दौरान मुखिया पप्पू कुमार यादव ने बताया कि उनके पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी सुदामा राय एक विवादित जमीन की मापी कराकर रास्ता के लिए 6 माह पूर्व अंचल कार्यालय में आवेदन दिए थे। मापी भी हुआ , बावजूद इसके रास्ता नहीं निकाला गया। इसको लेकर सुदामा राय कई बार अंचल कार्यालय और मुखिया के यहां दौड़ लगाते रहे। जिसको लेकर मुखिया कई बार अंचल कार्यालय में संपर्क किये , जहां बताया गया की अंचल अमीन नीतीश कुमार व प्रतिमा कुमारी ने उक्त जमीन का मापी कर फाइल आंचल स्टाफ कन्हैया सिंह को दे दिया। वही कन्हैया सिंह ने बताया कि उन्होंने फाइल सीओ को दिया है। इस संबंध में सीओ ने बताया कि अंचल अमीन द्वारा फाइल कार्यालय को दिया गया है , जिसे शीघ्र ही निकाला जाएगा और मामले का निपटारा कर दिया जाएगा।

मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट .

Leave a Comment