News4Bihar:कोटवा (पूर्वी चम्पारण) थाना क्षेत्र के पोखरा पंचायत के कमेटी चौक मंदिर के समीप नहरी में मछली से लद्दी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, पिकअप के पलटने से मछली पानी में बिखर गई, ड्राइबर जान बचाकर पिकप से बाहर निकला , पिक अप पटना से मछली लेकर तुरकौलिया जा रही थी, घटना साहिबगंज से कोटवा जाने वाली रास्ते में पोखरा पंचायत कमिटी चौक मंदिर के पास सुबह 4:00 बजे की है ग्रामीणों की सूचना पर 112 की टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली, 112 टीम की पुलिस पदाधिकारी बैरिस्टर सिंह ने बताया कि मछली लादा हुआ पिकॉप नहरी में पलट गई थी ड्राइवर को हल्की चोट आई है मछली बालाजी कंपनी का बताया गया है जो तुरकौलिया के ललन सहनी का बताया गया है, पिकअप जेसीबी की मदद से बाहर निकल गई है मछली वाली पेटी को दूसरे पिकअप पर लाद के भेज दी गई है ।
मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट