चम्पारण युथ ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा मोतिहारी जिला के अलग अलग ब्लॉकों में किया गया कम्बल वितरण

News4Bihar: मोतिहारी जिले में मंगलवार को ठंडी के प्रभाव को देखते हुए पूर्वी चम्पारण के लोकप्रिय समाजिक संस्थान चम्पारण युथ ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान मोतिहारी अनुमंडल के अलग- अलग जगह पर गर्म कम्बल का वितरण हुआ। इस बाबत चम्पारण युथ ऑर्गेनाइजेशन के मोतिहारी यूनिट के अधिकारियों ने कहा कि हमारी टीम मोतिहारी अनुमंडल में 200 कंबल वितरण करेगी। मौके पर संगठन के अध्यक्ष कौसर आलम ने कहा हमारी संस्था विंटर रिलीफ प्रोजेक्ट-2025 के तहत पूरे चम्पारण में 700+ सौ गर्म कंबल वितरण करेगी। इस दौरान संगठन अध्यक्ष कौसर आलम , उपाध्यक्ष अज़ीज़ूर रहमान, महासचिव मोजाजहेदुल्लाह मोतिहारी इकाई अध्यक्ष राज रिज़वान, राजन कुमार, कासिफ बिलाल, समीर आलम, नेयाज अहमद, एजाज आलम, विवेक कुमार एवं मोतिहारी इकाई के सभी अधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थे।

मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट .

Leave a Comment