News4Bihar/मोतिहारी पूर्वी चम्पारण- इस समाजिक कांति के दौर में जुल्म के ख़िलाफ़ बोलने और सामाजिक दायित्व को समझने के लिए शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए हमें शिक्षा प्राप्त करना अनिवार्य है। इसी संदर्भ में जिले की चर्चित युवा सामाजिक संगठन हिंदुस्तान आवाम वॉइस एंड ऑर्गनाइजेशन (HAVO) द्वारा पिछले 4 वर्षों की तरह इस साल भी मेधावी परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें पूर्वी और पश्चिम चम्पारण से 823 छात्रों ने भाग लिया। इस परीक्षा में से टॉप 30 मेधावी छात्रों का चयन किया गया।
■ चयनित छात्रों को आगामी मैट्रिक शैक्षिक सत्र के लिए फ्री छात्रवृत्ति किट, मुफ्त कोचिंग और प्रोत्साहन पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा।
संगठन के संस्थापक सह अध्यक्ष अतीकुर रहमान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि HAVO टीम पिछले 7 वर्षों से चम्पारण में युवाओं के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा राहत, युवा कल्याण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है। इस दौरान संगठन ने 8.5 लाख से अधिक लोगों में सकारात्मक सामाजिक बदलाव लाए हैं। इसी क्रम में HAVO छात्रवृत्ति प्रोजेक्ट के तहत ग्रामीण परिवेश के मेधावी छात्रों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा। संगठन का उद्देश्य चम्पारण में ग्रामीण छात्रों को शिक्षा की राह में आने वाली बाधाओं को दूर करना और उनकी शैक्षिक यात्रा को जारी रखने में सहयोग करना है।
इस सकारात्मक पहल और मेधावी छात्रों के चयन पर संगठन के मुख्य सलाहकार परिषद के सदस्य ओजैर अंजुम, मोहम्मद अब्बास नदवी, सुशील कुमार, जिप सदस्य ई० तौसीफुर रहमान, मो० नुरुजम्मां शाहिद, समद आदिल, समीर अहमद, सैफुर रहमान, अदनान रहमत, शाहिद इकबाल, नवीन जायसवाल, शाहिद अनवर, माज़ जफर, राज कुमार, परवेज़ शेख, मो० आलम, अर्शे आजम, उमर फारूक सहित पूर्वी और पश्चिम चम्पारण के संगठन प्रतिनिधियों और सदस्यों ने बधाई दी है। यह पूरी प्रक्रिया न केवल छात्रों के लिए एक नई उम्मीद है, बल्कि चम्पारण के समग्र सामाजिक और शैक्षिक ढांचे में सकारात्मक परिवर्तन का संकेत भी है।