News4Bihar: छपरा में शुक्रवार को दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई । शनिवार सुबह जलालपुर थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव में दो युवकों की लाश मिली है जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि एक युवक का हाथ रस्सी से बाँधकर गोली उसके सिर में मारी गई है जबकि दूसरे युवक की सीने में गोली मारकर हत्या की गई है. घटनास्थल से एक बाइक और मोबाइल भी बरामद हुआ है. वहीं मृतकों की पहचान अशरफ और फारूक के रूप में हुई है. अशरफ और फारूक मसरख थाना क्षेत्र के रहने वाले थे . अशरफ शिलांग में रहकर मजदूरी करता था जबकि फारुख 3 महीने पहले नासिक गया था और वहां पर जेसीबी चलाया करता था. फारुख की 6 महीना पहले शादी हुई थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मॉर्निंग वॉक कर लड़के आए तो बताएं कि दो डेड बॉडी पड़ी हुई है जिसके बाद हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही प्रशासन यहां पहुंचा. यहां पर एक बाइक और दो मोबाइल फोन मिले. वारदात को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि फारूक के हाथ बांधकर उसे बदमाशों ने घुटने पर बैठकर सर में गोली मारी है जबकि अशरफ के सीने में बुलेट दागी गई है. दोनों की लाश 10 मीटर की दूरी पर पड़ी थी. वहीं सारण डीआईजी निलेश कुमार ने बताया कि दोनों युवक घर से दोस्त की शादी में जाने का बोलकर निकले थे यहां कैसे पहुंचे यह जांच का विषय है. हर पहलू से हम मामले की जांच कर रहे हैं. जबकि थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया की हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है. ऐसा लग रहा है कि किसी पुराने विवाद को लेकर प्लानिंग के तहत मर्डर किया गया है जांच में डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है।
