संवाददाता भागलपुर – रविन्द्र कुमार शर्मा
News4Bihar: भागलपुर में नौगछिया के इस्माईलपुर भिट्ठा गांव में शहीद संतोष यादव के घर देर शाम बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पहुँचे। शहीद संतोष यादव की तस्वीर पर श्रधांजलि अर्पित करते हुए पुष्पांजलि दिया। शहीद संतोष यादव की माँ और पत्नी से मिलकर बातचीत किया। मीडिया से रूबरू होते हुए तेजस्वी ने कहा कि शहीद के परिवार के साथ आरजेडी के तमाम कार्यकर्ता साथ हैं और रहेंगे। अपने पिता लालू जी के निर्देश पर बताया कि अभी बिहार में जितने भी शहीद हुए हैं, उनके बस्ती में जाओ और उनके परिजन से मिलो तेजस्वी ने बिहार सरकार से मांग किया कि इस्माईलपुर भिट्ठा आने जाने का रास्ता सही नहीं है। सरकार सड़क बनाएं और उस सड़क का नाम शहीद संतोष के नाम करें शहीद के परिजन में किसी एक को सरकारी नौकरी दे बिहार सरकार 50 लाख की राशि जो सरकार ने तय किया है, उस राशि को तुरंत शहादत झेल रहे परिवार को दें।