Chapra News: मशरक में पिकअप और बाइक की टक्कर में मां बेटा घायल, पुत्र सदर अस्पताल रेफर। 

News4Bihar/सारण : मशरक मलमलिया सिवान एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ पर पिक अप की चपेट में आने से बाइक सवार मां बेटा घायल हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराए गए। जहां गंभीर हालत में पुत्र को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घायल की पहचान सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के बरहोगा गांव निवासी बजरंगी राय का 19 वर्षीय पुत्र भोला राय और मां रिंकू देवी के रूप में हुई। घटना के बारे में बताया गया कि बाइक सवार युवक घर से मशरक आ रहा था कि यदु मोड़ पर अनियंत्रित पिक अप ने टक्कर मार दी। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल पुत्र को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।

Leave a Comment