Search
Close this search box.

जिलाधिकारी के आदेश की हो रही अवहेलना,तपिश गर्मी में टीन के नीचे मदरसा में ली जा रही परीक्षा।

न्यूज4बिहार : समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सतमलपुर बरीबाग में मदरसा समसूल उलूम में जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए परीक्षा लिया जा रहा है बता दें कि हिटवेव को देखते हुए समस्तीपुर जिलाधिकारी ने सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल व मदरसे को 24 जून तक बंद करने का आदेश दिया है।इसके बाबजूद भी मदरसा संचालक के द्वारा इतनी हिटवेव में टीन के छत के नीचे परीक्षा लिया जा रहा है,जो जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना है,इतनी तपीश गर्मी व आग की तरह जलते टीन के छत के नीचे परीक्षा देते बच्चों की क्या स्थिति होती होगी,वे आप खुद समझते होंगे,एक ओर जहा लोग गर्मी व लू से बचाने के लिए एसी,कूलर व घने वृक्ष का सहारा लेते हैं वहीं दूसरी ओर बच्चों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है।वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध तरीके से उक्त स्थल पर मदरसे का संचालन किया जा रहा है जहां पे किसी प्रकार की कोई मदरसा स्थापित नहीं है।जानकारी देते हुए पूर्व जिला पार्षद वारिम राजा ने बताया कि इस मदरसे में कभी पढ़ाई नहीं हुई।सिर्फ एग्जाम लिया जा रहा है उन्होंने कहा कि परीक्षा देने वाले छात्र की अनुपस्थिति में किसी और छात्र के द्वारा परीक्षा लिया जा रहा है।यहीं उक्त स्थल पर किसी प्रकार का मदरसा स्थापित नहीं है ये मदरसा कहीं अन्यत्र चलाया जाना है,ये पूर्ण रूप से फर्जी है।

बाइट:पूर्व जिला पार्षद, वसीम राजा
बाइट:शिक्षक, नबी हसन

Leave a Comment