Search
Close this search box.

WPL 2023 UP Warriorz win match by 3 wicket against gujarat giants one DRS change the momentum of game | एक DRS ने बदल दिया मैच का नक्शा, जानें जीता हुआ मैच कैसे हार गई गुजरात जायंट्स

Grace Harris, WPL 2023- India TV Hindi
Image Source : WPL
Grace Harris

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग का तीसरा मुकाबला गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच को यूपी वरियर्स की टीम ने 3 विकेट ले जीत लिया। यह मैच गुजरात के हाथों में था लेकिन एक फैसले ने मैच को यूपी की ओर मोड़ दिया। इस मैच के अंतिम ओवर में यूपी को जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी और उन्होंने 7 विकेट भी गवां दिए थे। अंतिम ओवर में गुजरात की खिलाड़ी ग्रेस हैरिस ने एक ऐसा फैसला ले लिया जिसने मैच को उनकी ओर मोड़ डाला।

इस फैसले ने बदल दिया मैच

दरअसल इस मैच में गुजरात की टीम ने पकड़ बनाए रखा था। अंतिम ओवर में यूपी की ओर से ग्रेस हैरिस आखिरी उम्मीद के रूप में मैदान पर खड़ी थी। सभी को यह लग रहा था कि गुजरात यह मैच आसानी से जीत जाएगी। लेकिन ग्रेस हैरिस ने अपनी सूझबूझ से इस मैच को गुजरात के मुंह से छीन लिया। ग्रेस हैरिस ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर एक ऐसा फैसला ले लिया जिसके बाद मैच का मूमेंटम उनकी तरफ मुड़ गया। गेंदबाज ने जब 20वें ओवरी की चौथी गेंद फेका तब ग्रेस हैरिस ने उस गेंद पर रिव्यू ले डाला। उन्हें लगा कि यह गेंद वाइट जा रही है। फिर क्या था अंपायर ने रिव्यू में उस गेंद को वाइड करार दिया और मैच का मूमेंटम उनकी ओर मुड़ गया।

(To be Updated..)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Source link

Leave a Comment