रिपोर्ट – सुशांत सोनी
हजारीबाग. हजारीबाग के बरकट्ठा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दंपति की मौत हो गई. वे बाइक से अपने रिश्तेदार के घर से गांव लौट रहे थे. उसी दौरान कोनहार खुर्द के पास विपरित दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर जमकर बवाल काटा.
पत्नी ने अस्पताल में तोड़ा दम
दरअसल, बरकट्ठा निवासी 34 वर्षीय डीलो साव अपनी पत्नी 31 वर्षीय पत्नी लीलावती देवी के साथ मौगडहा बहरी स्थित मामा घर से गांव लौट रहे थे. उसी दौरान कोनहरा खुर्द के पास ट्रक की चपेट में आ गए. जिससे डीलो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गई. उन्हें आनन-फानन में बरकट्ठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उन्हें दम तोड़ दिया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
इधर, स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन कंपनी के द्वारा सुरक्षा मानकों को ताक पर रख कर काम किया जा रहा है. इस वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को लोगों को शांत कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. उसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
दंपति के हैं 2 छोटे बच्चे
मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है. दंपति के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. डीलो घर को इकलौता कमाऊ सदस्त था. उसके बाद बच्चों के साथ बूढें माता-पिता की भी जिम्मेदारी थी. बच्चों के सिर से माता-पिता दोनों का हाथ उठ गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : March 04, 2023, 21:24 IST