WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर की पारी ने इतिहास रच दिया। इस मैच में उन्होंने 30 गेंदों पर 65 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 14 चौके लगाए। हरमनप्रीत कौर की इस पारी को देख मैदान में बैठा हर कोई हैरान था। हरमनप्रीत कौर ने महिला प्रीमियर लीग का शानदार आगाज किया। उनकी इस पारी को अब सालों तक याद रखा जाएगा। हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में अपनी कप्तानी पारी के दमपर मुंबई की टीम को 207 रनों तक पंहुचा दिया।
हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास
मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने अपनी पारी से इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर ने इस मैच अर्धशतक लगाते ही एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह महिला प्रीमियर लीग में अर्धशतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में 216.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उनकी इस पारी ने इतिहास के पन्नों पर उनका नाम दर्ज कर दिया। इस पारी के दौरान उन्होंने स्टेडियम के हर कोने में शॉट लगाए।