Search
Close this search box.

Pistol waved young man, went to jail under Arms Act, seller also arrested – News18 हिंदी

रिपोर्ट : नंद किशोर मंडल

पाकुड़. मामूली विवाद में पिस्टल लहराना एक युवक को भारी पड़ गया. पुलिस ने उसे पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. फिर उसकी निशानदेही पर पिस्टल बेचने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और उन्हें जेल भेज दिया. दरअसल, पूरा मामला हिरणपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव का है. यहां गली में मिट्टी गिराने को लेकर हुए विवाद में पिस्टल से दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही थी.

पुलिस के मुताबिक, गली के रास्ते को लेकर संगम मंडल व उज्ज्वल मंडल, उत्पल मंडल के बीच पुराना विवाद चल रहा है. आज उज्ज्वल और उत्पल रास्ते पर मिट्टी गिरवा रहे थे. जिसपर संगम ने दोनों के साथ गोली-गलौज करते हुए पिस्टल लहराकर दहशत फैलाने की कोशिश की. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने संगम को गिरफ्तार कर उसका पिस्टल जब्त कर लिया.

थाने पर पूछताछ में संगम ने पुलिस को बताया कि उसने लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के करियोडीह के रहनेवाले मुकेश कुमार साह ने एक साल पहले पिस्टल बेची थी. पुलिस ने संगम की निशानदेही पर मुकेश को भी गिरफ्तार कर लिया.

थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि गिरफ्त में आए मुकेश कुमार साहा ने पूछताछ के दौरान साहेबगंज से पिस्टल लाने की बात कबूल की है. इसको लेकर गहन छानबीन की जा रही है. गिरफ्तार संगम व मुकेश पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया.

Tags: Arms Act, Crime News, Pakur police

Source link

Leave a Comment