Joseph Metheny American Serial Killer: दुनिया में कई बेरहम सीरियल किलर हुए जिनके किस्से सुनकर आपको रौंगटे खड़े हो जाएंगे. उनकी कहानी लोगों की रातों की नींद उड़ा देती है. अमेरिका में भी एक ऐसा ही खूंखार सीरियल किलर हुआ जिसके नाम से ही लोग खौफ खाते थे. इसने ज्यादातर महिलाओं को अपना शिकार बनाया. हम बात कर रहे हैं जोसेफ मेथेनी (Joseph Metheny). जोसेफ के कारनामों के कई किस्से मशहूर हैं. कहा जाता है कि इसने किलर ने अपने शिकार को मारकर उनका बर्गर बनाया और अनजान लोगों को खिला दिया.