संतोष कुमार
छपरा. बिहार के छपरा में लगातार बढ़ते अपराध के बीच अपहरण की वारदात में भी इजाफा हो रहा है. ताजा मामले में यहां एक कॉलेज छात्रा का अपहरण कर लिये जाने की आशंका से हड़कंप मच गया. घटना छपरा जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्दी छपरा गांव की है. मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा बीते शनिवार को अपने घर से बाहर निकली थी, लेकिन बाहर जाते ही उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन, छात्रा का कुछ भी पता नहीं चला. अंत में घरवालों ने खैरा थाना पहुंच कर इस संबंध में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई.
बताया जा रहा है कि जगदम कॉलेज की बीए पार्ट-2 की छात्रा का अपहरण अज्ञात अपराधियों ने कर लिया है. इस मामले में युवती के चाचा के द्वारा खैरा थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस को दिए आवेदन में अपहृता के चाचा ने बताया कि बीते शनिवार की दोपहर उनकी भतीजी अपने घर से छपरा के लिए कुछ निजी कार्य से निकली थी. लेकिन देर शाम तक उसके घर नहीं लौटने पर मोबाइल पर कॉल करने करने का प्रयास किया गया तो उससे संपर्क नहीं हो सका. तब उसके दोस्तों, रिश्तेदारों और परिचित लोगों से पता लगाया गया. लेकिन, युवती का कहीं कुछ पता नहीं चल सका.
शहर जाने की बात कह घर से निकली थी युवती
युवती के चाचा ने बताया कि तीन दिन बाद भी अब तक उसके घर नहीं लौटने से ऐसा लग रहा है कि अज्ञात लोगों के द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया है.
इस बारे में खैरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि आवेदन मिला है और जांच पड़ताल चल रही है. उक्त युवती जगदम कॉलेज बीए पार्ट-2 की छात्रा है. वो एनसीसी की कैडेट भी है. शनिवार को वो घर से यह कहकर निकली थी कि शहर जा रही है, लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhapra News, Crime News, FIR, Kidnapping Case
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 19:11 IST