scuffle with Sonu Nigam organizers clarified incident MLA Prakash’s daughter tweeted| सोनू निगम के साथ हुई धक्का मुक्की पर आयोजकों ने दी सफाई, विधायक प्रकाश की बेटी ने किया ये ट्वीट

 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए सोनू निगम- India TV Hindi
Image Source : पीटीआई
पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए सोनू निगम

मुंबई: चेम्बूर फेस्टिवल को आयोजित करने वाले विधायक प्रकाश फातरपेकर की बेटी सुप्रदा फातरपेकर ने ट्वीट कर अपने परिवार और आयोजकों की ओर से पूरी घटना पर सफाई दी है। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर इस मामले में सफाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि चेंबूर महोत्व के आयोजक के तौर पर इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में कुछ तथ्यों पर प्रकाश डालना चाहती हूं। उन्होंने लिखा कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद सोनू निगम को जल्दबाजी में मंच से नीचे उतारा जा रहा था। उसी दौरान मेरे भाई ने उनके साथ एक सेल्फी लेने की कोशिश की। 

सोनू निगम स्वस्थ हैं-सुप्रदा

सुप्रदा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा-‘भीड़भाड़ के चलते वहां हंगामेऔर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। जो शख्स इस दौरान गिरा उसे अस्पताल ले जाया गया और मेडिकल जांच के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। सोनू निगम स्वस्थ हैं। संस्था की ओर से हमने आधिकारिक तौर पर सोनू निगम सर और उनकी टीम से इस अप्रिय घटना के लिए माफी मांगी है। कृपया आधारहीन अफवाहों और मामले का राजनीतिकरण करनेवालों पर विश्वास न करें।’

सोनू निगम ने चेम्बूर थाने में दर्ज कराई एफआईआर

बता दें कि इस पूरी घटना पर सिंगर सोनू निगम  ने मुंबई के चेम्बूर पुलिस स्टेशन में  FIR दर्ज करवाई है। सोनू निगम ने अपनी  FIR में दिए गए बयान में एमएलए प्रकाश  के बेटे स्वप्निल प्रकाश पर धक्का मुक्की करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। चेंबूर पुलिस स्टेशन में दिए गए अपने बयान में सोनू निगम ने कहा कि वो एक प्रोफेशनल सिंगर हैं और कई कॉन्सर्ट या प्राइवेट शोज में अपनी टीम के साथ परफॉर्म करते हैं। हाल ही में चेम्बूर फेस्टिवल की टीम ने उन्हें लाइव पेरफॉर्मस के लिए एप्रोच किया था जिसके चलते वो सोमवार को चेम्बूर जिमखाना में शाम 7 बजे अपने लाइव कॉन्सर्ट परफॉर्मस के लिए अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। शो 10 बजे तक चला और जब शो खत्म होने के बाद जब वो अपनी टीम के साथ जाने के लिए रवाना हुए और सीढ़ियों से उतरने लगे तभी पीछे से एक लड़का आया और सिंगर को पीछे से पकड़ने की कोशिश करने लगा। 

धक्के से लड़खड़ाए सोनू, टीम मैंबर गिर गया 

इस बयान में आगे बताया गया कि सोनू निगम के सहयोगी हरिप्रसाद ने सोनू निगम को जब उस लड़के को दूर करने की कोशिश की तो उस लड़के ने हरिप्रसाद को धक्का दे दिया और उन्हें गिरा दिया। उस लड़के ने आवेश में सोनू निगम को भी धक्का दिया जिसके कारण सोनू निगम भी सीढ़ियों पर अपने पैर पर लड़खड़ाते। इस दरम्यान सोनू निगम के टीम के दूसरे सदस्य रब्बानी खान जब सोनू निगम को संभालने के लिए आगे बढ़े तो उस लड़के ने आवेश में रब्बानी खान को जोर से धक्का दिया जिसके चलते रब्बानी खान सीढ़ियों से दूर नीचे जा गिरे। ये सब देखकर सोनू निगम और उनकी टीम अचंभे में थे। उसी वक़्त मैनेजमैंट स्टाफ वहा पहुंच गया और उन्होंने उस लड़के को रोक लिया। 

एमएलए के बेटे के खिलाफ शिकायत

सोनू निगम ने अपने बयान में कहा है कि चेंबूर जिमखाना से लाइव कॉन्सर्ट खत्म करके जाते वक्त उन पर और उनकी टीम पर एमएलए प्रकाश के बेटे स्वप्निल प्रकाश ने धक्कामुक्की करते हुए उन्हें गिराया और उनके सहयोगी हरिप्रकाश और रब्बानी खान को मारा और उन्हें सीढ़ियों से धकेल दिया और जख्मी कर दिया। इसलिए सोनू निगम की उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने को लेकर शिकायत की है।

ये भी पढ़ें:-

तुर्की में विनाश मचाने के बाद फिर से भूकंप के दो बड़े झटके, तीन की मौत, 200 से ज्यादा लोग घायल


सोनू निगम के साथ विधायक के बेटे ने की धक्का मुक्की, सिंगर ने दर्ज कराई FIR

Latest India News

Source link

Leave a Comment