Electric Short Circuit: पीड़ित मंदरु टाना भगत ने बताया कि घर में रखे 70 बोरा धान व करीब एक लाख रुपये के समान जलकर नष्ट हो गए. इन्हीं धान को बेचकर पूरे साल गुजारा करना था. लेकिन भारी नुकसान हो गया. सिर से छत तो छिन ही गई, खाने के भी लाले पड़ गए हैं. समझ नहीं आ रहा परिवार लेकर कहा जाएं.
