रिपोर्ट : मनीष दुबे
देवघर. देवघर पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया. फिर उसकी निशानदेही पर 4 अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को इन तस्करों के पास से 15 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुए हैं. गिरफ्तार तस्करों में एक सरकारी कर्मचारी है.
एसडीपीओ पवन कुमार के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर वीआईपी चौक से ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ में और भी तस्करों का जानकारी मिली. उसकी निशानदाही पर छापेमारी कर 4 अन्य तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. पांचों तस्करों के पास से कुल 15 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर पूरे नेकवर्क का खुलासा करने में लगी है. ब्राउन शुगर तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा.
एसडीपीओ के मुताबिक, हैरान करनेवाली बात यह है कि गिरफ्तार 5 तस्करों में एक सरकारी कर्मचारी है. लेकिन उसके नाम का खुलासा अभी नहीं किया जाएगा. शेष गिरफ्तार बदमाशों में रोहित महथा, नाजो महथा, विजय कुमार रावत व छोटू कुमार महतो शामिल हैं. वहीं, न्यूज18 के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार पांचवा तस्कर रंजित कुमार मिश्र है, जो देवघर में सिंचाई विभाग में कार्यरत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deoghar news, Drug Smuggling, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 22:05 IST