रिपोर्ट- नितिन कुमार
मथुरा. यूपी की मथुरा पुलिस का शराब तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. मथुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के रास्ते पंजाब से बंगाल भेजी जा रही अवैध शराब के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो कम उम्र में ही अवैध शराब के कारोबार में लिप्त हो गए है.
दरअसल इस कार्रवाई को मथुरा जिला की छाता कोतवाली पुलिस ने अंजाम दिया है. छाता कोतवाली पुलिस प्रभारी संजीव दुबे को सूचना मिली कि अवैध शराब से भरा एक कंटेनर चंडीगढ़ से बंगाल जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने स्वाट टीम को साथ चेकिंग अभियान शुरू कर दिया था. ऐसे में जैसे ही पुलिस को कोसीकलां की तरफ से कंटेनर आता दिखाई दिया पुलिस ने रुकने का इशारा किया, शराब तस्करों ने ट्रक को भगाने की कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को धरदबोचा.
नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा
एसएसपी शैलेश पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी बिहार के रोहताश इलाके के रहने वाले हैं. दोनों की उम्र बेहद कम है. टोनी महज 22 साल का है, जबकि उसके साथी सोनू की उम्र 24 साल है. शराब माफियाओं के इशारे पर काम करने वाले यह दोनों उस समय मथुरा में छाता कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गए जब यह लोग शराब से भरे कैंटर को पंजाब से बंगाल ले जा रहे थे.
220 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए तस्करों के कब्जे से चंडीगढ़ से तस्करी कर लाई जा रही 220 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. पकड़ी गई शराब की कीमत 16 लाख है. वहीं कंटेनर की कीमत 10 लाख के आसपास है. पकड़े गए तस्कर बिहार के रहने वाले हैं और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर तस्करी की वारदात को अंजाम देते है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Illegal liquor
FIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 14:47 IST