रिपोर्ट: अनूप पासवान
कोरबा: जंगली सूअर का शिकार करने के लिए रखे गए बम की चपेट में आने से पहाड़ी कोरवा बालक की मौत हो गई. मृत बालक का शव पोस्टमार्टम के लिए कोरबा लाया गया. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा कायम कर लिया है और आगे जांच करने की बात कही है. रविवार को कोरबा जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर अजगरबहार ग्राम पंचायत के डोंगाभाटा गांव के जंगल में यह घटना घटी.
इस गांव के निवासी सात वर्षीय बिहानुराम की दर्दनाक मौत हो गई. यह बालक अपने मित्र रामप्रसाद के साथ महुआ बीनने के लिए पास के जंगल गया हुआ था. लौटने के दौरान एक जगह अजीब सी चीज दिखाई देने पर उसने उसे कौतूहलवश उठा लिया. इसके बाद ही उसका चेहरा और सिर फट गया. विस्फोटक की चपेट में आया बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
आपके शहर से (कोरबा)
CBSE बोर्ड देने वाले स्टूडेंट इस ट्रिक को फॉलो कर ला सकते हैं अच्छे नंबर, जानें क्या बता रहें एक्सपर्ट?
Chhattisgarh: महासमुंद में छाती से जुड़े जुड़वां बच्चों का जन्म, परिवार चिंतित
ED Raids: लेवी और ट्रांसपोर्ट घोटाला मामले में ED ने छत्तीसगढ़ में की छापेमारी, कई कांग्रेसी रडार पर
Korba News : घोषणा के बाद नहीं हुई गाइड लाइन जारी, बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए युवा हो रहे परेशान
Crime News: पत्नी ने अवैध संबंध रखने से किया मना तो हैवान बना पति, 16 लाख का बीमा कराया और फिर..
Janjgir-Champa News: पलक झपकते ही जहरीले सांपों को काबू में कर लेते हैं टिंकू, जानिए इनका हुनर
Janjgir News: चलती बाइक में लगी भयंकर आग, जान बचाकर भागा बाइक सवार
दिल दहलाने वाली घटनाः किशोरी पर गंडासे से वार, फिर लहूलुहान हालत में बाजार में घुमाता रहा, VIDEO वायरल
Mahasamund News : रेलवे पटरी को कबाड़ बनाकर ले जा रहे थे बेचने, पुलिस ने 1 करोड़ के कबाड़ के साथ दो को दबोचा
Janjgir-Champa News: यहां कुंभ मेले की तरह 101 लोग बिछड़ गए अपनों से, वो तो गनीमत रही…
शिकारी रख जाते हैं बम
बालक के नाना बिरन का कहना है कि जंगली सूअर का शिकार करने वाले शिकारियों के कारण यह घटना हुई है. अक्सर शिकारी दोपहिया और चार पहिया वाहन से यहां पहुंचते हैं और जंगल में बम रख देते हैं. जंगल में धमाके की आवाज सुनने पर हमने समझा कि गांव में कहीं गाना बज रहा होगा. कुछ देर के बाद जानकारी मिली की दुखद घटना हुई है. डोंगाभाटा गांव के जंगल में हुई इस घटना की खबर जल्द ही आसपास में फैल गई और काफी संख्या में लोग उस इलाके की तरफ पहुंचे. बालक को लेकर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई.
राष्ट्रपति द्वारा लिया गया है गोद
एंबुलेंस के जरिए बालक और सूअर मारने के लिए रखे गए बम के अवशेष भी लेकर पहाड़ी कोरवा कोरबा पहुंचे. यहां पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया. आपको बता दें कि पहाड़ी कोरवा संरक्षित जनजाति है, जिसे राष्ट्रपति द्वारा गोद लिया गया है. इनकी जनसंख्या बेहद कम है और आज भी जंगलों में गुजर-बसर करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bomb Blast, Chhattisgarh news, Korba news, Tribal
FIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 13:43 IST