Parking dispute angry villagers erupted after the death of 2 people many buildings and vehicles were set on fire

पटना. राजधानी पटना (Patna) के नदी थाना क्षेत्र के जेठूली गांव में पार्किंग के विवाद (Parking Controversy) को लेकर दो गुटों में हुए मारपीट और गोलीबारी की घटना में एक ही परिवार के गौतम कुमार और रौशन कुमार नामक युवक की हुई मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया. घटना से गुस्साए आक्रोशित ग्रामीणों ने जहां आरोपी उमेश राय के घर पर जमकर पथराव (Stone Pelting) और रोड़ेबाजी की.वहीं उमेश राय के घर, सामुदायिक भवन, आईटीआई सेंटर और गोदाम को भी आग के हवाले कर दिया.

इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने उमेश राय की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों में भी आग लगा दी. घटना के बाद विभिन्न थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बवाल कर रहे उपद्रवियों को खदेड़ दिया. बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस दौरान दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

हालांकि तबतक करोड़ों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. गौरतलब है कि व्यामशाला की जमीन को लेकर उमेश राय और चंद्रिका राय का लंबे समय से विवाद चल रहा था. विवाद के क्रम में ही आज गाड़ी पार्किंग को लेकर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट, रोड़ेबाजी और गोलीबारी की घटना हो गई, जिसमें गोली लगने से चंद्रिका राय के संबंधी गौतम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

आपके शहर से (पटना)

पार्किंग विवाद को लेकर पटना में गरजी बंदूकें, एक शख्स की मौत, चार लोगों को भी लगी गोलियां

वहीं गंभीर रूप से घायल रौशन कुमार की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई. तीन अन्य घायलों नागेंद्र राय, चनारिक राय और मुनारिक राय का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. घटना को लेकर गांव में भारी तनाव का माहौल कायम है. भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर कैंप कर रही है. बताया जा रहा है कि इस विवाद के दौरान करीब 43 राउंड फायरिंग हुई है.

Tags: Bihar News, Crime News, Patna City

Source link

Leave a Comment