Mahashivratri puja big accident in jodhpur young man and woman drowned pond both died stir

हाइलाइट्स

जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाना इलाके की घटना
युवती तालाब में करीब 25 फीट की गहराई तक चली गई थी
युवक और युवती दोनों एक साथ एक फैक्ट्री में काम करते थे

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर बड़ा हादसा हो गया. यहां पूजा करने आई एक युवती का पैर फिसल जाने के कारण वह तालाब में गिर पड़ी. इस दौरान वहां मौजूद उसके परिचित युवक ने उसे बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी. लेकिन वह उसे बचा नहीं सका और खुद भी डूब गया. पानी में डूब जाने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव निकलवाए. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार को शहर के कुड़ी भगतासनी थाना इलाके में दोपहर करीब तीन बजे हुआ. प्रियंका (26) पुत्री रामलाल सुथार महाशिवरात्रि पर पूजा करने के लिए मंदिर आई थी. मंदिर में पूजा के बाद प्रियंका अपनी परिचित के साथ तालाब के पास खड़ी थी. इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे तालाब में गिर गई. बताया जा रहा है कि प्रियंका लगभग 25 फीट गहरे पानी में चली गई थी. यह देखकर प्रियंका का परिचित युवक भी उसे बचाने के लिए तालाब में कूद पड़ा. लेकिन वह उसे बचा पाने में सफल नहीं हुआ.

दोनों फैक्ट्री में साथ-साथ काम करते थे
पानी में डूब जाने से प्रियंका और उसके साथी की मौत हो गई. इस दौरान वहां भारी भीड़ जमा हो गई. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को तालाब से बाहर निकलवाया. प्रियंका राजसमंद जिले के समीचा गांव की रहने वाली थी. वह अपने परिवार के लोगों के साथ जोधपुर के कुड़ी में सेक्टर 1 में रहती थी. उसके 4 भाई हैं. वे गाड़ियों के वर्कशॉप में काम करते हैं. प्रियंका के साथ हादसे के शिकार हुए युवक की शिनाख्त प्रताप के रूप में हुई है. प्रताप प्रियंका के साथ फैक्ट्री में काम करता था.

आपके शहर से (जोधपुर)

प्रियंका और प्रताप के परिजनों में कोहराम मचा
हादसे के बाद वहां अफरातफरी मच गई. पुलिस ने दोनों के शवों को एमडीएम अस्पताल पहुंचाया और उनके परिजनों को सूचित किया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुटी है. मौके पर मौजूद लोगों से हादसे के बारे में पूछताछ की गई है. प्रथम दृष्टया पैर फिसलने के कारण प्रियंका के तालाब में गिरने की बात सामने आई है. हादसे की सूचना के बाद प्रियंका और प्रताप के परिजनों में कोहराम मच गया.

Tags: Big accident, Jodhpur News, Mahashivratri, Rajasthan news

Source link

Leave a Comment