हाइलाइट्स
पति द्वारा पत्नी की हत्या कराये जाने की घटना बेगूसराय की है
पुलिस ने इस केस में चार लोगों को गिरफ्तार किया है
घटना की वजह पति-पत्नी के बीच का विवाद बताया जाता है
बेगूसराय. गैर महिला के साथ अवैध संबंध को लेकर जब पत्नी ने पति को रोका-टोका और झगड़ी तो गुस्साये पति ने ऐसा कुछ किया जिसे जान हर कोई हैरान रह गया. उसने पहले तो पत्नी को अपने विश्वास में लिया फिर पूरी प्लानिंग के तहत शूटर्स को सुपारी देकर बड़ी ही चालाकी से रास्ते से हटवाते हुए हत्या कर दी लेकिन उसके शातिर प्लान पर पुलिस की जांच भारी पड़ी और वो कानून के शिकंजे में आ फंसा.
मामला बिहार के बेगूसराय जिला से जुड़ा है, जहां पुलिस ने चर्चित महिला हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. हत्या के मामले में महिला के पति समेत चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. दरअसल शुक्रवार को बखरी थाना अंतर्गत जोकियाही पुल के समीप मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा मोबाइल छीनने के दौरान नोक झोंक में मोना रानी नामक महिला की गोली मार कर हत्या की गई थी. इस मामले में हत्या की साजिश रचने के आरोप मे पति प्रशांत कुमार जो बलिया थाना क्षेत्र के बरबीघी गावं का रहने वाला है, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जांच में पाया गया कि पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा और गाली गलौज से परेशान होकर उसके द्वारा यह षड्यंत्र रचकर हत्या की गयी थी. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि प्रशांत कुमार का अपनी ही क्लीनिक में एक नर्स से अवैध संबंध था. इस बात की जानकारी प्रशांत कुमार की पत्नी मोना रानी को हो गई थी और इसी को लेकर लगातार पति पत्नी के बीच नोकझोंक एवं मारपीट होती रहती थी. इसी से अजीज होकर पति के द्वारा शूटर को पैसा देकर अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची गई थी.
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पत्नी को अपने बच्चे के साथ बुलेट बाइक पर बिठाकर वो गढ़पुरा जा रहा था तभी सुनसान जगह पर पहले से तय प्लान के मुताबिक अपराधियों ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार, मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के सामने ही पति ने यह जुर्म कबूल किया है कि मेरे ही द्वारा इस हत्या का साजिश रचाई गई थी.
पुलिस को इस घटना के बाद जानकारी दी गई थी कि मोबाइल लूटने के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया. इस संबंध में घटना होते ही एसपी के निर्देशानुसार पुलिस टीम के द्वारा कार्रवाई प्रारंभ की. इस पूरे मामले में पुलिस की जांच और अनुसंधान मे पूरा मामला कुछ और ही निकाला. महिला के पति प्रशांत के द्वारा ही पत्नी की हत्या की साजिश रची गई और उसको मारने के लिये अपने मित्र सुनील के साथ मिल खगड़िया के अपराधी साहेब चौधरी के साथ पैसे की डील की गई थी. इस मामले मे बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पति प्रशांत सहित 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Begusarai Crime News, Begusarai news, Bihar News, Wife murder
FIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 17:37 IST