Search
Close this search box.

One person killed four others injured in firing at rural area of patna

पटना. राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला नदी थाना क्षेत्र के जेठूली गांव का है, जहां पार्किंग के विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट, रोड़ेबाजी और गोलीबारी की घटना हुई. गोलीबारी की घटना में गोली लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गोली लगने से एक ही परिवार चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने गौतम कुमार नामक युवक को मृत घोषित कर दिया, वहीं चार अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज को लेकर पीएमसीएच रेफर कर दिया.

मृतकों की पहचान जेठूली गांव निवासी गौतम कुमार के रूप में की गई है, वहीं घायलों की पहचान रौशन कुमार, नागेंद्र राय, चनारिक राय और मुनारिक राय के रूप में की गई है. घटना के बाद फतुहा डीएसपी समेत विभिन्न थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों को खदेड़ दिया. मृतक के परिजनों ने गांव के उमेश राय, उनके छोटे भाई जेठुली पंचायत की मुखिया पति बच्चा राय और उनके समर्थकों पर गोलीबारी किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

बताया जाता है कि एक राजनीतिक दल से संबंध रखने वाले उमेश राय का गांव के ही चंद्रिका राय के साथ व्यामशाला की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. विवाद के क्रम में ही चंद्रिका राय के संबंधी संजीत कुमार उर्फ टुनटुन राय और उनका भतीजा गौतम कुमार अपने निजी पार्किंग से कार निकालकर जैसे ही उमेश राय के घर के पास से गुजर रहे थे, रास्ते पर गिट्टी गिराये जाने को लेकर दोनों पक्षों बीच नोकझोंक शुरू हो गई और देखते ही देखते दोनों गुट के लोगों में जमकर मारपीट और रोडेबाजी की घटना हो गई.

आपके शहर से (पटना)

इसी दौरान उमेश राय, उनका भाई बच्चा राय और उनके समर्थकों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें गोली लगने से गौतम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. गोलीबारी की घटना में एक ही परिवार के 4 सदस्यों को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के संबंध में मृतक के चाचा-चाची और प्रत्यक्षदर्शी संजीत कुमार उर्फ टुनटुन राय और सविता देवी ने उमेश राय उसके भाई बच्चा राय और उनके समर्थकों पर गोलीबारी किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

मृतक के परिजनों ने बताया कि नदी थाना की पुलिस और डायल 112 की टीम की उपस्थिति में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया और पुलिस पूरे मामले में मुकदर्शक बनी रही. घटना को लेकर पूरे गांव में तनाव का माहौल कायम है. गांव में भारी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है, वही अपराधियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस सघन छापेमारी अभियान में जुटी है.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, PATNA NEWS

Source link

Leave a Comment