पटना. राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला नदी थाना क्षेत्र के जेठूली गांव का है, जहां पार्किंग के विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट, रोड़ेबाजी और गोलीबारी की घटना हुई. गोलीबारी की घटना में गोली लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गोली लगने से एक ही परिवार चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने गौतम कुमार नामक युवक को मृत घोषित कर दिया, वहीं चार अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज को लेकर पीएमसीएच रेफर कर दिया.
मृतकों की पहचान जेठूली गांव निवासी गौतम कुमार के रूप में की गई है, वहीं घायलों की पहचान रौशन कुमार, नागेंद्र राय, चनारिक राय और मुनारिक राय के रूप में की गई है. घटना के बाद फतुहा डीएसपी समेत विभिन्न थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों को खदेड़ दिया. मृतक के परिजनों ने गांव के उमेश राय, उनके छोटे भाई जेठुली पंचायत की मुखिया पति बच्चा राय और उनके समर्थकों पर गोलीबारी किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
बताया जाता है कि एक राजनीतिक दल से संबंध रखने वाले उमेश राय का गांव के ही चंद्रिका राय के साथ व्यामशाला की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. विवाद के क्रम में ही चंद्रिका राय के संबंधी संजीत कुमार उर्फ टुनटुन राय और उनका भतीजा गौतम कुमार अपने निजी पार्किंग से कार निकालकर जैसे ही उमेश राय के घर के पास से गुजर रहे थे, रास्ते पर गिट्टी गिराये जाने को लेकर दोनों पक्षों बीच नोकझोंक शुरू हो गई और देखते ही देखते दोनों गुट के लोगों में जमकर मारपीट और रोडेबाजी की घटना हो गई.
आपके शहर से (पटना)
IG विकास वैभव प्रकरण: महिला DG ने कार्यशैली पर ने उठाई थी उंगली, IPS ने 2000 पेज का भेजा जवाब
पटना जू पहुंचे तेजप्रताप यादव, चिंपैंजी को खाने के लिए दे रहे थे केला, नाराज होकर वापस फेंका
भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठियों से मुठभेड़, फायरिंग में BSF जवान जख्मी, दबोचा गया तस्कर
नीतीश UPA के PM कैंडिडेट बने तो सिंगल डिजिट में चली जाएगी कांग्रेस, BJP नेता ने बताया बूढ़ा-लाचार
Hotels In Patna: राजधानी पटना में चाहिए होटल ,आना पड़ेगा इस गली में, जानिए खासियत
Buxer News : प्लास्टिक मुक्त होंगी पंचायतें, कचरा प्रोसेसिंग यूनिट से 250 लोगों को मिलेगा रोजगार
Superfast News: Bihar-Jharkhand की 100 बड़ी खबरें I Top News I Non StopNews I Gaon Shehar 100 Khabar
Samastipur News : शेडनेट हाउस में खेती है अधिक लाभ की गारंटी, इस किसान ने गिनाए फायदे, आप भी जानें
शूटर्स से कराई पत्नी की हत्या, पुलिस न पकड़े इसलिए बताया लूट, 72 घंटे में पकड़ा गया शातिर पति
Agniveer: बिहार के इन जिलों के युवाओं को भारतीय सेना में नौकरी का मौका, जानिए डिटेल
गोली मारकर लूट लेते थे पैसे-गहने, तीन जिलों में था आतंक, पांच कुख्यात हथियार के साथ गिरफ्तार
इसी दौरान उमेश राय, उनका भाई बच्चा राय और उनके समर्थकों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें गोली लगने से गौतम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. गोलीबारी की घटना में एक ही परिवार के 4 सदस्यों को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के संबंध में मृतक के चाचा-चाची और प्रत्यक्षदर्शी संजीत कुमार उर्फ टुनटुन राय और सविता देवी ने उमेश राय उसके भाई बच्चा राय और उनके समर्थकों पर गोलीबारी किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि नदी थाना की पुलिस और डायल 112 की टीम की उपस्थिति में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया और पुलिस पूरे मामले में मुकदर्शक बनी रही. घटना को लेकर पूरे गांव में तनाव का माहौल कायम है. गांव में भारी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है, वही अपराधियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस सघन छापेमारी अभियान में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 18:19 IST