PHOTOS: दुनियाभर में घूमकर हत्याएं करता था यह शख्स, 'बिकिनी गर्ल्स' होती थीं निशाना…जानें कैसे बना इतना खूंखार

Charles Sobhraj: चार्ल्स शोभराज जुर्म कि दुनिया में एक ऐसा नाम है जिसे ‘बिकिनी किलर’ (Bikini Killer) कहा जाता है. क्योंकि उसके द्वारा हत्या की गई कुछ महिलाओं के शव बिकनी में पाए गए थे. शोभराज को नेपाल में दो विदेशी महिलाओं की हत्या का दोषी करार देते हुए उम्र कैद यानि 20 साल की सजा दी गई थी. जिसे पिछले साल दिसंबर में स्वास्थ्य के आधार पर रिहा कर दिया गया. 78 वर्षीय चार्ल्स शोभराज का जन्म 1944 में वियतनाम के हो चि मिन्ह शहर में हुआ था. इस खबर में हम उसके खूंखार हत्यारा बनने की कहानी बताएंगे.

Source link

Leave a Comment