रिपोर्ट: संतोष कुमार
छपरा. ऑनलाइन ट्रांजैक्शन लगातार बढ़ रहा है और इसके साथ ही साइबर क्राइम का मामला भी बढ़ने लगा है. ताजा मामला बिहार के छपरा जिला से सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी मोटी रकम ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए गंवा दी. शख्स ने दावा किया है कि उसने फ्रॉड करने वालों को न तो अपना ओटीपी बताया और न ही कोई संवेदनशील जानकारी दी है. इसके बावजूद उसके खाते से एक लाख रुपए गायब हो गया. पूरा मामला छपरा के बनियापुर थाना क्षेत्र का है. खाते से पैसा गायब होने से परेशान शख्स अब बनियापुर थाने का चक्कर काट रहा है.
ऑनलाइन खरीदारी के दौरान हुआ ठगी का शिकार
दरअसल, बनियापुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर के पंचु सिंह के खाते से बिना ओटीपी, सीवीवी बताए ही उनके खाते से करीब एक लाख रुपए की निकासी हो गई है. इस संबंध में पीड़ित पिंचु सिंह ने स्थानीय थाने में प्रथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्रथमिकी में उन्होंने कहा है कि उसने एक वेबसाइट से ऑनलाइन स्पेयर पार्ट की खरीदारी की. लेकिन बाद में सामान नहीं मिला. ऑनलाइन स्पेयर पार्ट वाले का फोन आया कि ऑर्डर कैंसिल करने के लिये सिर्फ दो रुपए का पेमेंट करना पड़ेगा. इस पर पिंचु सिंह ने यूपीआई आईडी से दो रुपए का पेमेंट कर दिया. अगले ही दिन उनके खाते से 99,999 रुपए गायब हो गया.
साइबर सेल कर रही जांच
इस संबंध में पीड़ित ने स्थानीय थाने में प्रथमिकी दर्ज करा कर रुपए वापसी की गुहार लगाई है. इसको लेकर जब थानाध्यक्ष बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि साइबर सेल मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है. फ्रॉड ने 2 रुपए का पेमेंट जानबूझकर करवाया था कि इनका जानकारी उसके पास जा सके और उसके बाद उसने इनके खाते से पैसे की निकासी की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank fraud, Bihar News, Bihar police, Chapra news, Cyber Fraud
FIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 09:57 IST