हाइलाइट्स
जोधपुर के माता का थान थाना इलाके में हुई हत्या
दो आरोपियों ने दिया अधिवक्ता की हत्या को अंजाम
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को लिया हिरासत में
जोधपुर. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के गृहक्षेत्र जोधपुर (Jodhpur) में शनिवार शाम को मौत का खुला खेल खेला गया. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में सरेराह एक वकील की चाकू से ताबड़तोड़ वारकर हत्या (Murder) कर दी गई. हत्या की यह वारदात माता का थान थाना इलाके में हुई. वहां आपसी रंजिश के चलते एक अधिवक्ता (Advocate) की सरेआम बीच सड़क चाकू मारकर हत्या कर दी गई. भीड़ के बीच बेखौफ हत्यारों ने वकील की हत्या के बाद उसके चेहरे पर भारी पत्थर मारकर उसे कुचल डाला. हत्या की इस वारदात से वहां सनसनी फैल गई. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
शनिवार शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जोधपुर पहुंचने के ठीक आधे घंट बाद हुई वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पत्थर से चेहरा कुचला होने के कारण पहले कोई मृतक को पहचान नहीं पाया. बाद में उसके पहचान-पत्र से मृतक की शिनाख्त अधिवक्ता जुगराज चौहान के रूप में हुई. पुलिस ने शव को वहां से उठवाकर उसे स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है. बाद में उनको पकड़ लिया गया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
वकील ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर रखा था
एसीपी नाजिम अली के अनुसार माता का थान थाना इलाके के परिहार नगर में रहने वाले वकील जुगराज चौहान का लंबे समय से उन्हीं के समाज के अनिल और मुकेश से जमीनी विवाद चल रहा था. जमीनी विवाद के अलावा कुछ समय पहले जुगराज के बेटे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत हो गई थी. उसको लेकर जुगराज ने मुकेश और अनिल के खिलाफ नामजद केस कर रखा था. इसको लेकर आए दिन दोनों को नोटिस दिए जा रहे थे. वकील ने शिकायत कर इसकी जांच को भी बदलवा दिया था.
आपके शहर से (जोधपुर)
OMG : राजस्थान के इस मंदिर की नींव घी से हुई थी तैयार, लगा था 40 हजार किलो घी, आज भी निकलता है घी
Maha Shivratri 2023: करौली में पहली बार हो रहे हैं 251 शिव महापुराण के मूल पाठ, इंदौर से आए हैं 251 विद्वान पंडित
राजस्थान में असदुद्दीन ओवैसी का यह प्लान कहीं कांग्रेस के सपनों पर फेर न दे पानी? गहलोत-पायलट सबकी बढ़ी परेशानी
गेमरा राम की कहानी: पाकिस्तान में जेल में उल्टा लटकाकर पीटते थे, 6 महीने टॉर्चर किया, और फिर…
शर्मनाक : आजादी के 75 साल बाद भी सड़क की बाट जोह रहा डूगरपुर का यह गांव
NIA की बड़ी कार्रवाई: राजस्थान में कई जगह PFI के ठिकानों पर मारे छापे, संदिग्धों से पूछताछ, मोबाइल जब्त
30 Minute 33 District | 30 मिनट में 33 जिलों की बड़ी खबरें | Top Headlines of Rajasthan | Hindi News
Pradesh Hamara | Today’s Top News | देखिए आज की बड़ी खबरें | Top Headlines | News18 Rajasthan
Indian Railways: लंबी दूरी की 21 ट्रेनें रद्द, चैक करें लिस्ट, कहीं आपकी ट्रेन तो शामिल नहीं है
Rajasthani Kadhi Recipe: राइस के साथ खाएं राजस्थानी कढ़ी, स्वाद भुलाए नहीं भूलेगा, फॉलो करें सिंपल रेसिपी
दोनों आरोपी वकील की कार्रवाई से परेशान थे
इससे अनिल और मुकेश दोनों परेशान थे. क्योंकि पुलिस उन्हें जांच के लिए बुलाने लगी. इससे परेशान होकर शनिवार को भदवासिया अस्पताल के पास जब जुगराज चौहान अपनी बाइक से जा रहा था तो अनिल और मुकेश ने उसे रोका. आरोपियों ने पहले जुगराज से मारपीट की. उसके बाद एक आरोपी ने चाकू खोला और वकील के पेट में ताबड़तोड़ चाकू से वार करना शुरू कर दिया. चाकू के कई वार करने के बाद उसके बाद पास पड़े भारी पत्थर उसके चेहरे पर मारा और वहां से भाग गए. वारदात में जुगराज की मौके पर ही मौत हो गई. अभी शव का पोस्टमार्टम होना बाकी है. रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मृतक अधिवक्ता की बेटी ने अपने पिता और भाई की मौत का न्याय मांगते हुए दोनों आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Jodhpur News, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 06:46 IST